बाराबंकी । चुनावी माहौल में होली पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। पर्व को शांति और सौहार्दपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जो विवादित स्थल हैं वहां पर प्रशासन वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। इससे अराजकतत्वों को चिन्हित किया जा सके। वहीं धार्मिक स्थल पर रंग पड़ने की स्थिति में चूने वाली पार्टी बनाई गई है जो तत्काल उसे साफ किया जा सके। एसपी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि जिले कुल 2860 होलिका दहन स्थल हैं। वहीं 15 ऐसे विवादित स्थल हैं जहां होली दहन को लेकर विवाद रहता है। ऐसे स्थलों पर अराजकतत्वों पर नजर रखने और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस तैनात रहेगी और बकायदा वीडियो रिकार्डिंग होगी। वहीं जिन धार्मिक स्थलों में सीसीटीवी लगे हैं उनको बाहर की ओर लगवाने की बात कही गई है। धार्मिक स्थल जहां से जुलूस अथवा होरियारे निकलते हैं उन पर पन्नी लगा दी जाए, जिससे रंग न पड़ने पाए। अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने बताया कि कुल 44 स्थानों पर जुलूस निकलेंगे। डीजे संचालक को नोटिस एएसपी ने बताया कि होली में बिना अनुमति डीजे बजने पर सख्त कार्रवाई होगी। डीजे के जो मानक हैं उसका अनुपालन भी अनिवार्य होगा। साथ ही डीजे संचालकों के साथ बैठक करके उन्हें नोटिस भी दी जाएगी।
विवादित होलिका दहन स्थल पर होगी कैमरे की नजर