विद्युत मजदूरों का पैसा दबाकर बैठ गए ठेकेदार

बस्ती । पावर हाउस पर तैनात विद्युत र्किमयों के मानदेय को लेकर नया मोड़ आ गया है। विद्युत कर्मचारी, ठेकेदार और अधिकारी आमने-सामने । इधर ठेकेदार मजदूरों का पैसा 10 माह से दबाए बैठा है और संस्था का टेंडर भी जल्द खत्म होने वाला है। इसको लेकर बिजली कर्मचारी संघ ने नाराजगी जताते हुए होली से पहले भुगतान की मांग उठाई है। अध्यक्ष अशर्फीलाल ने कहा है कि अमहट, डमरुआ व कैली पावर हाउस में 36 मजदूर तैनात हैं। इसका टेंडर विद्युत कल्याण समिति को दिया गया था। इसमें तय हुआ था कि समय से भुगतान करते रहेंगे, यदि ऐसा नहीं किया गया तो टेंडर स्वत-निरस्त हो जाएगा। 10 माह बीत गए पर ठेकेदार ने मजदूरों का पैसा दिया और न विभाग ने इस संस्था का टेंडर ही निरस्त किया। इसको लेकर र्किमयों में आक्रोश है। डीएम से गुहार लगाते हुए मजदूरों ने कहा कि होली से पहले पैसा नहीं मिला तो होली फीकी रहेगी। वहीं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण प्रथम संतोष कुमार ने कहा कि ठेकेदार ने अभी तक मजदूरों के नाम की सूची नहीं दी है न ही बिल बाउचर, इससे भुगतान ठेकेदार को नहीं किया जा सका है। संस्था से जवाब मागा गया है। जल्द ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। - - - - - - -