पुलिस प्रशासन ने रोडवेज से हटवाया अतिक्रमण

चांदपुर। शहर में अतिक्रमण लगातार परेशानी का सबब बनता जा रहा है। विशेषकर रोडवेज व उसके आसपास बढ़ते अतिक्रमण से रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में रविवार को पुलिस व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहंच सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटवाया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिए कि यदि उन्होंने हाईवे पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी शहर में बिजनौर बदायूं स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले रोडवेज स्टैंड के पास ठेले, खोखे व ई-रिक्शा चालक अतिक्रमण का बड़ा कारण बने रहते हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक सड़क पर अतिक्रमण का नजारा देखने को मिलता है। ऐसे में कई बार वाहनों की अधिकता के चलते जाम की समस्या बन जाती है। जबकि रोडवेज के पास ही सरकार गेस्ट हाउस भी है। जहां अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में अतिक्रमण की वजह से लगने वाले जाम से उन्हें भी दो-चार होना पड़ता है। अब चनाव का माहौल होने के चलते पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। रविवार दोपहर तहसीलदार व कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहंचते हए अतिक्रमणकारियों की खबर ली। साथ ही सडक किनारे व मोड पर फैले अतिक्रमण को हटवा दिया। उन्होंने उन्हें चेतावनी दी कि यदि उन्होंने अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी-