बुलंदशहर । होली पर्व के चलते खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग हरकत में आ गया है। इसके चलते टीम ने शहर में कई जगह छापेमारी करके नकली सोयाबीन चाप बनाने के लिए तैयार किया गया घोल पकड लिया। इसके अलावा तीन कंतल नकली आचार भी बरामद किया। टीम ने चाप के घोल व अचार को नष्ट कराते हुए कार्रवाई की है। त्योहार आते ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग सक्रिय हो जाता है। होली उक्त स्थान के अलावा भी पनीर व मावा पर्व को देखते हुए विभाग ने जिले भर में अभियान चलाकर नकली खाद्य वस्तु बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इसके चलते विभाग के डीओ डा. गौरीशंकर ने टीम के साथ शनिवार को शहर में कई जगह छापेमारी की। उन्होंने बताया कि देवीपुरा में सोयाबीन चाप बनाने वाले एक गोदाम पर छापा मारा। यहां मैदा से नकली चाप बनाने की तैयारी चल रही थी। कई ड्रम में रखा मैदा का करीब 13 कुंतल घोल बरामद किया। मालिक तो फरार हो गया। इस घोल को टीम ने नाले में डालकर नष्ट कर दिया। इसके बाद डिप्टीगंज स्थित आचार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। यहा से तीन कुंतल खराब आचार बरामद किया। इस आचार को भी नष्ट कराया। उन्होंने बताया कि आचार फैक्ट्री में बेशुमार गंदगी थी। इसके मालिक को नोटिस जारी किर दिया। डीओ ने बताया कि बनाने वाले कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. लेकिन पहले ही उनके मालिक बंद करके फरार हो गए। मालागढ़ गांव में भी नकली मावा बनने की सचना पर छापा मारा, लेकिन मावा बरामद नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि होली के बाद तक यह अभियान जारी रहेगा। विभाग का मख्य उद्देश्य है रंगीन कचरी को बाजार से हटाना। यह कचरी शरीर के लिए बेहद नकसान दायक है। टीम में आरके सिंह. गिरिश वर्मा, केपी सिंह. मनोज गोन व इंस्पेक्टर आशा चौरसिया आदि शामिल रहे.
जिले में धड़ल्ले से बनाई जा रही है नकली सोयाबीन चाप