राजा बलदेव दास बिड़ला हॉस्पिटल मछोदरी में नई तकनीक से हुआ इलाज सम्भव न तरह की सब बीमारियों का

 वाराणसी -- वाराणसी में मछोदरी क्षेत्र स्थित राजा बलदेव दास बि?ला अस्पताल में नई ले?र तकनीक से मरी को दांतों से सम्बंधित सभी प्रकार के रोगों का निवारण ब? ही कम शुल्क में किया जा रहा है ।जिसमे प्ला?मा रिच फैब्रिन में ब्रेन बनाकर मरी पर सफल परीक्षण किया गया जिसमें मरीज के खन से इलाज हआ आसान तथा मँह खलने में आसानी होगी और कम समय और मामली खर्च से मरीजों को इस तकनीक का लाभ मिलेगा । दांत निकलने के बाद हड़ी गलने लगती हैं और अधिक घंटे के बाद दांत प्रत्यारोपण भी कठिन हो जाता है इसलिए हड़ी की वद्धि के लिए मरीज के खन से प्लेटलेट रिच फाईब्रिन मेम्ब्रेन का निर्माण कर बोन ग्राफ्ट के ऊपर लगाया गया है जिससे मरीज के घाव भरने में काफी आसानी हो जाती है तथा मंह में छाले होना मसडों में सजन आना मसाला लगना न तरह की सब बीमारियों का इन तरह की सब बीमारियों का इलाज लेजर तकनीक के द्वारा आसान हो गया है इस मशीन के कारण शुगर के मरीजों के लिए भी इलाज करना हुआ मुमकिन । अस्पताल परिसर के अंदर लगाए गए नए लेजर मशीन की सुविधाएं जिनमें मुंह के अंदर सफेद दाग मुंह का पुराना खुला मुंह में मसाला लगना नसों का रिजर्वेशन सफेद दाग के साथ जीभ में मोटी परत जमना जैसी बीमारियों का सफल इलाज किया जाएगा । उक्त जानकारी राजा बलदेव दास बिड़ला अस्पताल के सचिव श्री दीनानाथ झुनझुनवाला एवं डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से डॉ प्रवीण प्रताप सिंह डॉक्टर शिवांगी मणि पांडे सहित अस्पताल प्रबंधन के पदाधिकारी उपस्थित रहे


Popular posts