भारी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे मुरझाए

बहराइच - फखरपुर क्षेत्र के वजीरगंज में भारी बारिश व ओलावृष्टि की वजह से किसानों के फसल बेकार हो गए व आम के पेडों में आये बौर और पत्तियां भी झड़ गई वही ओलावृष्टी से बहोत सी गाडियां छतिग्रस्त हो गई जिससे लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा ।।