पुलिस प्रशासन ने रोडवेज से हटवाया अतिक्रमण
चांदपुर। शहर में अतिक्रमण लगातार परेशानी का सबब बनता जा रहा है। विशेषकर रोडवेज व उसके आसपास बढ़ते अतिक्रमण से रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में रविवार को पुलिस व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहंच सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटवाया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिए कि यदि उन्होंने हाईवे प…
गर्मी की दस्तक संग गहराने लगा पेयजल संकट
भदोही । गर्मी की दस्तक के साथ ही नगर से लेकर गांव तक पेयजल को लेकर संकट खडा होते दिखने लगा है। समुचित पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। __ ग्रामीण अंचलों स्थिति पेयजल इकाईयां जहां दम तोड़ चुकी हैं, वहीं शहरी क्षेत्रों की स्थिति भी कछ ठीक नहीं है। यही कारण है कि गर्मी …
जिले में धड़ल्ले से बनाई जा रही है नकली सोयाबीन चाप
बुलंदशहर । होली पर्व के चलते खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग हरकत में आ गया है। इसके चलते टीम ने शहर में कई जगह छापेमारी करके नकली सोयाबीन चाप बनाने के लिए तैयार किया गया घोल पकड लिया। इसके अलावा तीन कंतल नकली आचार भी बरामद किया। टीम ने चाप के घोल व अचार को नष्ट कराते हुए कार्रवाई की है। त्योहार आते ह…
विवादित होलिका दहन स्थल पर होगी कैमरे की नजर
बाराबंकी । चुनावी माहौल में होली पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। पर्व को शांति और सौहार्दपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जो विवादित स्थल हैं वहां पर प्रशासन वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। इससे अराजकतत्वों को चिन्हित किया जा सके। वहीं धार्मिक स्थल पर …
राजा बलदेव दास बिड़ला हॉस्पिटल मछोदरी में नई तकनीक से हुआ इलाज सम्भव न तरह की सब बीमारियों का
वाराणसी -- वाराणसी में मछोदरी क्षेत्र स्थित राजा बलदेव दास बि?ला अस्पताल में नई ले?र तकनीक से मरी को दांतों से सम्बंधित सभी प्रकार के रोगों का निवारण ब? ही कम शुल्क में किया जा रहा है ।जिसमे प्ला?मा रिच फैब्रिन में ब्रेन बनाकर मरी पर सफल परीक्षण किया गया जिसमें मरीज के खन से इलाज हआ आसान तथा मँह ख…
भारी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे मुरझाए
बहराइच - फखरपुर क्षेत्र के वजीरगंज में भारी बारिश व ओलावृष्टि की वजह से किसानों के फसल बेकार हो गए व आम के पेडों में आये बौर और पत्तियां भी झड़ गई वही ओलावृष्टी से बहोत सी गाडियां छतिग्रस्त हो गई जिससे लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा ।।